Skipper MS Dhoni admitted last year that it's time to make some changes to the squad even though he has been a big advocate of consistency and backing his players always. However, CSK released only six players from their squad last month and retained their core-group of 18 players. That has given them quite a significant purse to work with in the Auction, though. Even after trading in Robin Uthappa from Rajasthan Royals during the trading window, CSK have a budget of INR 19.9 crore to work with.
आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका फैन्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. आईपीएल नीलामी का दिन आ गया है. खिलाडियों की मंडी सज गयी है. बोली लगाई जाएंगी और आठों फ्रेंचाइजी इस नीलामी के लिए तैयार है. चेन्नई के होटल ग्रांड चोला में दोपहर 3 बजे से ऑक्शन होगा, जिसमें 292 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी. IPL के 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी में बेशक 292 खिलाड़ियों के नाम होंगे. लेकिन, इनमें किस्मत सिर्फ 61 खिलाड़ियों की ही चमकती दिखेगी. दरअसल, स्लॉट यानी जगह ही सिर्फ 61 खिलाड़ियों का खाली है. जिनमें 39 भारतीय और 22 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. इस विडियो में हम बात करने जा रहे हैं तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में. कि आखिर इस नीलामी में चेन्नई की क्या प्लानिंग हो सकती है?
#IPLAuction #CSK #MSDhoni